Question :

ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-


A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को अलिन्द (Auricle) कहते हैं।

 

मनुष्य के ह्रदय के नीचे वाला चेम्बर को निलय (Ventricle) कहते हैं।

 

मनुष्य का Heart 4चेम्बर का होता है

 

Right Auricle – Left Auricle

Right Ventricle – Left Ventricle


Related Questions - 1


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 2


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयुक्त पौधे प्राप्त होते हैं-


A) माइमोसोएडी (Mimoseae)
B) ग्रेमिनी (Gramineae)
C) मालवेसी (Malvaceae)
D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रांथि है-


A) थाइमस
B) यकृत्
C) अग्न्याशय
D) प्लीहा (Spleen)

View Answer

Related Questions - 5


शरीर के लिये एन्जाइम बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि


A) शरीर का रचनात्मक भाग हैं
B) ऊर्जा प्रदान करते हैं
C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक (Catalyst) हैं
D) तंत्रिका क्रियाओं का नियन्त्रण करते है

View Answer