Question :

ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-


A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को अलिन्द (Auricle) कहते हैं।

मनुष्य के ह्रदय के नीचे वाला चेम्बर को निलय (Ventricle) कहते हैं।

 

मनुष्य का Heart 4 चेम्बर का होता है 

Right Auricle – Left Auricle

Right Ventricle – Left Ventricle


Related Questions - 1


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) ऑक्जेलिक एसिड
B) बोरिक एसिड
C) एसिटिक एसिड
D) बेन्जोईक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है ?


A) अंग्रेजी
B) लेटिन
C) ग्रीक
D) जर्मन

View Answer

Related Questions - 4


एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer