Question :

ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-


A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को अलिन्द (Auricle) कहते हैं।

मनुष्य के ह्रदय के नीचे वाला चेम्बर को निलय (Ventricle) कहते हैं।

 

मनुष्य का Heart 4 चेम्बर का होता है 

Right Auricle – Left Auricle

Right Ventricle – Left Ventricle


Related Questions - 1


निम्नांकित में से कौन-सा श्रेणी-प्रथम लिवर का उदाहरण है?


A) प्लायर
B) सरौता
C) चिमटा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 3


हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer

Related Questions - 5


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer