Question :

जम्पिंग जीन्स (Jumping genes) को अब कहा जाता है -


A) ट्रान्सवर्जन
B) ट्रान्सफॉर्मेशन
C) ट्रान्सडक्शन
D) ट्रान्सपोसन्स

Answer : D

Description :


जम्पिंग जोन्स (Jumping genes) को अब ट्रान्सपोसन्स कहा जाता है | इसका खोज बारबेरा मी. किलन्टक के द्वारा किया गया |


Related Questions - 1


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-


A) ऑक्सीजन का परिवहन
B) जीवाणुओं का नाश
C) रक्ताल्पता का निवारण
D) लौह का उपयोजन

View Answer

Related Questions - 2


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 3


सही जोड़ मिलाइए-

 

(A) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(B) इकोलोजी 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन
(C) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(D) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(E) न्यूरोलोजी 5. पर्यावरण का अध्ययन

A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer

Related Questions - 4


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर |


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer

Related Questions - 5


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer