Question :

जम्पिंग जीन्स (Jumping genes) को अब कहा जाता है -


A) ट्रान्सवर्जन
B) ट्रान्सफॉर्मेशन
C) ट्रान्सडक्शन
D) ट्रान्सपोसन्स

Answer : D

Description :


जम्पिंग जोन्स (Jumping genes) को अब ट्रान्सपोसन्स कहा जाता है | इसका खोज बारबेरा मी. किलन्टक के द्वारा किया गया |


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 2


मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

View Answer

Related Questions - 3


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 4


एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा पदार्थ शरीर की वृद्धि और नई कोशाओं के निर्माण में सबसे अधिक आवश्यक है ?


A) शर्करा
B) वसा
C) लवण
D) प्रोटीन

View Answer