Question :

एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

Answer : C

Description :


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है प्रोटोजोआ (Protozoa) के रुप में

 

वैसे जीव-जन्तु जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है। Protozoa कहलाते हैं।

Ex. Bacteria, Blue-gree algae etc.


Related Questions - 1


आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?


A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से क्या एक तेलहन है ?


A) इलाइची
B) लहसुन
C) लौंग
D) राई

View Answer

Related Questions - 3


ह्यूमरस हड्डी स्थित है-


A) ऊपरी लिम्ब में
B) निचले लिम्ब में
C) पीठ में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कवकों में संचित भोज्य पदार्थ प्रायः होता है-


A) मण्ड
B) लिपिड
C) प्रोटीन
D) ग्लाइकोजन या तेल

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer