Question :

एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

Answer : C

Description :


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है प्रोटोजोआ (Protozoa) के रुप में

 

वैसे जीव-जन्तु जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है। Protozoa कहलाते हैं।

Ex. Bacteria, Blue-gree algae etc.


Related Questions - 1


विटामिन-‘A’ की कमी से क्या होता है?


A) कमजोरी
B) रतौंधी
C) आमातिसार
D) बालों का गिरना

View Answer

Related Questions - 2


पनीर (Cheese) बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है-


A) रेनिन
B) पेप्सीन
C) ट्रिप्सिन
D) एमाइलेज

View Answer

Related Questions - 3


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer

Related Questions - 5


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer