Question :

एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

Answer : C

Description :


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है प्रोटोजोआ (Protozoa) के रुप में

 

वैसे जीव-जन्तु जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है। Protozoa कहलाते हैं।

Ex. Bacteria, Blue-gree algae etc.


Related Questions - 1


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 3


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 4


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer

Related Questions - 5


एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?


A) सोयाबीन
B) मछली
C) चावल
D) दूध

View Answer