Question :

एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

Answer : C

Description :


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है प्रोटोजोआ (Protozoa) के रुप में

 

वैसे जीव-जन्तु जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है। कहलाते हैं।

Ex. Bacteria, Blue-gree algae etc


Related Questions - 1


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 2


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 3


पक्षी होते हैं -


A) अमोनोटीलिक
B) यूरिओटीलिक
C) यूरिकोटीलिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

View Answer

Related Questions - 5


रवों के रुप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया ?


A) जाइमेज
B) यूरिएस
C) लाइपेज
D) प्रोटीयेज

View Answer