Question :

नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

Answer : A

Description :


- नेत्रदान में दाता के आँख का कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाता है।

 

- रेटिना आँख में पायी जाती है जिस पर वस्तु का आकृति (प्रतिबिम्ब) बनता है।


Related Questions - 1


जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

View Answer

Related Questions - 2


निषेचित अण्डाणु के इस्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सी हार्मोन तैयार करता है?


A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन

View Answer

Related Questions - 3


हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


एस्टिगमेटिज्म एक बीमारी है-


A) कानों की
B) औखों की
C) नाक की
D) गले की

View Answer

Related Questions - 5


कटहल (Jack fruit) में माँसल खाने योग्य भाग है -


A) सहपत्र (Bracts)
B) सहपत्रक (Bractlet)
C) सहपत्र और परिदलपुंज (Bracts and perianth)
D) परिदलपुंज (Perianth)

View Answer