Question :

नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

Answer : A

Description :


- नेत्रदान में दाता के आँख का कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाता है।

- रेटिना आँख में पायी जाती है जिस पर वस्तु का आकृति (प्रतिबिम्ब) बनता है।


Related Questions - 1


‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक के लेखक थे -


A) ओपेरिन
B) मेण्डेल
C) डार्विन
D) लैमार्क

View Answer

Related Questions - 2


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 3


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?


A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)

View Answer

Related Questions - 5


संसार की अधिकतम खाद्यान्न फसलें (Food crops) किस कुल से सम्बन्धित हैं?


A) ग्रैमिनी (Graminae)
B) सोलेनेसी (Solanaceae)
C) लेग्यूमिनोसी (Leguminosae)
D) क्रूसीफेरी (cruciferae)

View Answer