Question :

नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

Answer : A

Description :


- नेत्रदान में दाता के आँख का कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाता है।

- रेटिना आँख में पायी जाती है जिस पर वस्तु का आकृति (प्रतिबिम्ब) बनता है।


Related Questions - 1


जब ATP का परिवर्तन ADP में होता है तो उत्पन्न होता है


A) हार्मोन
B) ऊर्जा
C) एन्जाइम
D) विद्युत्

View Answer

Related Questions - 2


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 3


शरीर मे सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है -


A) भुजा में (In Arm)
B) जाँघ में (In Thigh)
C) जबड़े में (In Jaw)
D) ह्रदय में (In heart)

View Answer

Related Questions - 4


R.N.A का मुख्य कार्य है-


A) पाचन क्रिया में सहायता करना
B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer