Question :

फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

Answer : C

Description :


सुक्रोस के रुप में फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है।

 

फ्रक्टोस प्राकृतिक रुप से सबसे अधिक मीठा होता है शहद में पाया जाता है।

 

Photosynthesis के द्वारा निर्मित Carbohydrate स्टार्च (Starch) के रुप में पौधे के जड़ तथा तना में संचित होता है।


Related Questions - 1


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?


A) यकृत
B) गुर्दा
C) पेट
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


सभी कीट होते हैं -


A) अमोनोटेलिक
B) यूरिओटेलिक
C) यूरिकोटेलिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है-


A) 250 से 350 मिग्रा
B) 150 से 250 मिग्रा
C) 100 से 150 मिग्रा
D) 50 से 100 मिग्रा

View Answer

Related Questions - 5


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer