Question :

फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

Answer : C

Description :


सुक्रोस के रुप में फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है।

 

फ्रक्टोस प्राकृतिक रुप से सबसे अधिक मीठा होता है शहद में पाया जाता है।

 

Photosynthesis के द्वारा निर्मित Carbohydrate स्टार्च (Starch) के रुप में पौधे के जड़ तथा तना में संचित होता है।


Related Questions - 1


मानव-मलेशिया परजीवी के जीवन चक्र के एनाफिलिस को सर्वप्रथम खोजा था -


A) रोनाल्ड रॉस (Ronald Ross) ने
B) वॉन विअर (Von-Beer)
C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (A. Fleming) ने
D) सैली (Sally) ने

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्यों की आँखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढाता है?


A) विटामिन-B
B) विटामिन-C
C) विटामिन-D
D) विटामिन-A

View Answer

Related Questions - 3


अंधेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है-


A) कैरोटीन
B) रोडोप्सिन
C) आयोडॉप्सिन
D) रेटिनीन

View Answer

Related Questions - 4


ग्लूकोज के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में ATP अणु उत्पन्न होते हैं -


A) 11
B) 12
C) 36
D) 38

View Answer

Related Questions - 5


खून का वह महत्वपूर्ण घटक, जो स्पंदन में सहायता करता है-


A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम

View Answer