Question :

फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

Answer : C

Description :


सुक्रोस के रुप में फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है।

 

फ्रक्टोस प्राकृतिक रुप से सबसे अधिक मीठा होता है शहद में पाया जाता है।

 

Photosynthesis के द्वारा निर्मित Carbohydrate स्टार्च (Starch) के रुप में पौधे के जड़ तथा तना में संचित होता है।


Related Questions - 1


वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं -


A) यूरेमिया (Uremia)
B) एनुरिया (Anuria)
C) यूरोक्रोमिया (Urochromia)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?


A) 250 किग्रा.-300 किग्रा.
B) 300 किग्रा.-400 किग्रा.
C) 100 किग्रा.-150 किग्रा.
D) 1000 किग्रा. से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


ऑर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था ?


A) सरीसृपों व स्तनी
B) पक्षियों व स्तनी
C) उभयचरों व स्तनी
D) सरीसृपों व पक्षियों

View Answer

Related Questions - 4


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 5


लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं -


A) तिल्ली
B) मस्तिष्क
C) जनद
D) अग्न्याशय

View Answer