Question :

फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

Answer : C

Description :


सुक्रोस के रुप में फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है।

 

फ्रक्टोस प्राकृतिक रुप से सबसे अधिक मीठा होता है शहद में पाया जाता है।

 

Photosynthesis के द्वारा निर्मित Carbohydrate स्टार्च (Starch) के रुप में पौधे के जड़ तथा तना में संचित होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से द्विबीजपत्री कौन है ?


A) घास
B) आम
C) मकई
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer

Related Questions - 3


किण्वन (फर्मेन्टेशन) के खोजकर्ता थे-


A) बुकनर
B) ब्लैकमैन
C) पाश्चर
D) कैल्विन

View Answer

Related Questions - 4


किसके इलाज में ‘कीमोथेरपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

View Answer

Related Questions - 5


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer