Question :

फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

Answer : C

Description :


सुक्रोस के रुप में फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है।

 

फ्रक्टोस प्राकृतिक रुप से सबसे अधिक मीठा होता है शहद में पाया जाता है।

 

Photosynthesis के द्वारा निर्मित Carbohydrate स्टार्च (Starch) के रुप में पौधे के जड़ तथा तना में संचित होता है।


Related Questions - 1


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?


A) यकृत
B) गुर्दा
C) पेट
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?


A) प्रमस्तिष्क
B) सेरेब्रम
C) मेडुला
D) फेफड़ा

View Answer

Related Questions - 4


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-


A) ऑक्सीजन का परिवहन
B) जीवाणुओं का नाश
C) रक्ताल्पता का निवारण
D) लौह का उपयोजन

View Answer

Related Questions - 5


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो ______________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer