Question :

शकरकन्द में क्या रुपान्तरण होता है?


A) जड़
B) तना
C) कलिका
D) पुष्पाक्ष

Answer : A

Description :


शकरकन्द जड़ का रुपान्तर है।

 

मूली, गाजर, चुकन्दर, शलजम एवं शकरकंद का खाने योग्य भाग जड़ है।

 अदरक, हल्दी, ओल, अरबी, प्याज, आलू का खाने योग्य भाग तना है।


Related Questions - 1


लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?


A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन

View Answer

Related Questions - 2


सिरका (vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्सियम के कार्य हैं-

 

  1. कोशिका भित्ति की संरचना
  2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
  3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
  4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक

A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस विटामिन को हॉरमोन भी कहते है ?


A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन D
D) विटामिन E

View Answer

Related Questions - 5


बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?


A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके

View Answer