Question :

शकरकन्द में क्या रुपान्तरण होता है?


A) जड़
B) तना
C) कलिका
D) पुष्पाक्ष

Answer : A

Description :


शकरकन्द जड़ का रुपान्तर है।

 

मूली, गाजर, चुकन्दर, शलजम एवं शकरकंद का खाने योग्य भाग जड़ है।

 अदरक, हल्दी, ओल, अरबी, प्याज, आलू का खाने योग्य भाग तना है।


Related Questions - 1


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 2


डिप्थीरिया रोग से कौन-सा अंग ग्रस्त होता है?


A) गला
B) आँख
C) यकृत
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?


A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ

View Answer

Related Questions - 4


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 5


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer