Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलू सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा इत्यादि होता है।

 

* ग्रैमिनी (Graminae) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल के पौधे हैं।

* कम्पोजिटी (Compositae) - सूरजमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा इत्यादि

* कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूज, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer

Related Questions - 2


मुख्य रुप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती हैं ?


A) शिराएं
B) धमनियाँ
C) कोशिकाएं
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


भूमि से जल मूलरोम (Root hair) में प्रवेश करता है-


A) स्फीति दाब के कारण
B) वायुमंडलीय दाब के कारण
C) चूषण दाब के कारण
D) परासरण दाब के कारण

View Answer

Related Questions - 4


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer

Related Questions - 5


राइबोसोम केन्द्र है-


A) प्रोटीन संश्लेषण के
B) प्रकाश संश्लेषण के
C) वसा संश्लेषण के
D) श्वसन के

View Answer