Question :
A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी
Answer : C
आलू किस कुल का है?
A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी
Answer : C
Description :
आलु सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा, इत्यादि होता है।
ग्रैमिनी (Garmini) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल पौधे हैं।
कम्पोजिटी (Composite) - सूर्यमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा, इत्यादि
कुकरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूजा, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।
Related Questions - 1
पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-
A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट
Related Questions - 2
फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-
A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में
Related Questions - 3
वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं -
A) यूरेमिया (Uremia)
B) एनुरिया (Anuria)
C) यूरोक्रोमिया (Urochromia)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?
A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
Related Questions - 5
मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-
A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक