Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलू सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा इत्यादि होता है।

 

* ग्रैमिनी (Graminae) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल के पौधे हैं।

* कम्पोजिटी (Compositae) - सूरजमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा इत्यादि

* कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूज, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है?


A) H2SO4
B) HCI
C) HNO3
D) H3PO4

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer

Related Questions - 3


जीवाश्म पाए जाते हैं-


A) आग्नेय शैल में
B) क्वार्ट्ज में
C) मिट्टी में
D) अवसादी शैल में

View Answer

Related Questions - 4


अनिषेक फल (Parthenocarpic fruit) वह है जिसमें होते हैं -


A) अपरिपक्व बीज
B) बीजरहित फल
C) बिना परागण और निषेचन के बना फल
D) केवल बीज फल नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer