Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलू सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा इत्यादि होता है।

 

* ग्रैमिनी (Graminae) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल के पौधे हैं।

* कम्पोजिटी (Compositae) - सूरजमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा इत्यादि

* कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूज, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer

Related Questions - 2


पेलियेन्टोलॉजी (Paleontology) अध्ययन है -


A) पक्षियों (Birds) का
B) अस्थियों (Bones) का
C) प्राइमेट्स (Primates) का
D) जीवाश्मों (Fossils) का

View Answer

Related Questions - 3


शरीर के लिये एन्जाइम बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि


A) शरीर का रचनात्मक भाग हैं
B) ऊर्जा प्रदान करते हैं
C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक (Catalyst) हैं
D) तंत्रिका क्रियाओं का नियन्त्रण करते है

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 5


सबसे बड़ी ग्रंथि है -


A) अग्न्याशय
B) पीयूष
C) यकृत
D) थाइरॉइड

View Answer