Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलु सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा, इत्यादि होता है।

 

ग्रैमिनी (Garmini) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल पौधे हैं।

 

कम्पोजिटी (Composite) - सूर्यमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा, इत्यादि

 

कुकरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूजा, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है ?


A) लीवर में
B) आमाशय में
C) फेफड़ो में
D) किडनी में

View Answer

Related Questions - 2


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?


A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.

View Answer

Related Questions - 4


मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहें, क्योंकि-


A) उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया
B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ?


A) B या A
B) AB या A
C) A या O
D) AB या B

View Answer