Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलु सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा, इत्यादि होता है।

 

ग्रैमिनी (Garmini) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल पौधे हैं।

 

कम्पोजिटी (Composite) - सूर्यमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा, इत्यादि

 

कुकरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूजा, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


सभी कवक सदैव होते हैं-


A) स्व्पोषी (Autotrophs)
B) विविधपोषी (Heterotrophs)
C) परजीवी (Parasite)
D) मृतोपजीवी (Saprophyte)

View Answer

Related Questions - 2


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer

Related Questions - 3


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-


A) ऑक्सीजन का परिवहन
B) जीवाणुओं का नाश
C) रक्ताल्पता का निवारण
D) लौह का उपयोजन

View Answer

Related Questions - 4


जीवविज्ञान के जनक (Father of Biology) हैं -


A) अरस्तू (Aristotle)
B) गाल्टन (Galton)
C) सुकरात (Socrates)
D) जी.जे. मेण्डेल (G.J. Mendel)

View Answer

Related Questions - 5


पित्त का मुख्य कार्य है -


A) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
B) उत्सर्जी पदार्थो का निवारण
C) प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण
D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना

View Answer