Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलू सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा इत्यादि होता है।

 

* ग्रैमिनी (Graminae) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल के पौधे हैं।

* कम्पोजिटी (Compositae) - सूरजमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा इत्यादि

* कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूज, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


सूर्य की रोशनी से अल्ट्रावायलेट किरणे निकलती है जो उत्पादित करती है - 


A) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
B) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
C) ओजोन (03)
D) क्लोराइड्स (Chlorides)

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

View Answer

Related Questions - 3


आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

View Answer

Related Questions - 4


भारत वर्ष का राष्ट्रीय पुष्प है -  


A) लिली
B) कमल
C) गुलाब
D) गेदा

View Answer

Related Questions - 5


रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु पैदा करता है ?


A) अण्डा (Egg)
B) लार्वा (Larva)
C) प्यूपा (Pupa)
D) इमीगो (Imago)

View Answer