Question :

आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी

Answer : C

Description :


आलु सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का पौधा है, सोलेनेसी के अन्तर्गत बैंगन, लाल मिर्च, तम्बाकू, धतुरा, इत्यादि होता है।

 

ग्रैमिनी (Garmini) – गेहूँ, मक्का, धान, गन्ना, बाजरा, घास इत्यादि इस कुल पौधे हैं।

 

कम्पोजिटी (Composite) - सूर्यमुखी, गुलदाऊदी, गेंदा, इत्यादि

 

कुकरबिटेसी (Cucurbitaceae) – तरबूजा, कद्दू, परवल, खीरा, नेनुआ इत्यादि।


Related Questions - 1


रंग-अन्ध व्यक्ति इनमें से किस रंगों का भेद नहीं कर सकता?


A) पीला और हरा
B) काला और नीला
C) लाल और हरा
D) नीला और हरा

View Answer

Related Questions - 2


वरमी-कम्पोस्ट (खाद) किस करह की खाद है ?


A) प्राकृतिक खाद
B) सब्जियों से बनी खाद
C) केंचुओं द्वारा उत्पादित जैविक खाद
D) रासायनिक खाद

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

View Answer

Related Questions - 4


‘अल्पकालिक’ (Ephemeral annuals) एक वर्षीय पौधे वह होते हैं, जो अपना चीवन-चक्र पूरा करते हैं-


A) 40-50 सप्ताह में
B) 50-60 सप्ताह में
C) 20-30 सप्ताह में
D) 6-10 सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 5


नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?


A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के

View Answer