Question :
A) आग्नेय शैल में
B) क्वार्ट्ज में
C) मिट्टी में
D) अवसादी शैल में
Answer : D
जीवाश्म पाए जाते हैं-
A) आग्नेय शैल में
B) क्वार्ट्ज में
C) मिट्टी में
D) अवसादी शैल में
Answer : D
Description :
जीवाश्म अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock) में पाया जाता है।
Related Questions - 1
हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-
A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है
Related Questions - 2
बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippery) हो जाती है-
A) हरित-शैवाल के कारण
B) नील- हरित शैवाल के कारण
C) माँस के कारण
D) ब्राउन शैवाल के कारण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?
A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)
Related Questions - 4
हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि
A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है
Related Questions - 5
हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-
A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है