Question :

शरीर में निम्नलिखित में किसकी अधिकता से ह्रदयघात (Heart attack) होता है?


A) रक्त यूरिया (Blood urea)
B) कोलेस्ट्राल (Cholesterol)
C) रक्त प्रोटीन (Blood protein)
D) रक्त शर्करा (Blood sugar)

Answer : B

Description :


मानव शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की अधिकता से ह्रदयघात (Heart attack) होता है।


Related Questions - 1


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 2


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते है?


A) वसा अम्ल
B) ग्लूकोज
C) ऐमीनो अम्ल
D) माल्टोस

View Answer

Related Questions - 4


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 5


साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

View Answer