Question :

एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

Answer : A

Description :


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता अधिपादप (Epiphytic) कहलाता है।


Related Questions - 1


बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?


A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

View Answer

Related Questions - 3


सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है-


A) 250 से 350 मिग्रा
B) 150 से 250 मिग्रा
C) 100 से 150 मिग्रा
D) 50 से 100 मिग्रा

View Answer

Related Questions - 4


वायरस होते है -


A) एककोशिकीय (Unicellular)
B) अकोशिकीय (Acellular)
C) बहुकोशिकीय (Multicellular)
D) स्वतंत्र जीन (Independent genes)

View Answer

Related Questions - 5


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer