Question :

हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

Answer : D

Description :


दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है इसी कारण हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन अधिक छोड़ते प्रतीत होते हैं।


Related Questions - 1


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 2


वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-


A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


एन्टीबायोटिक क्लोरेलिन प्राप्त होता है-


A) जीवाणु से
B) विषाणु से
C) शैवाल से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लम्बे रेशे कहलाते हैं?


A) फ्लिन्ट (Flint)
B) फज (Fuzz)
C) फ्लफ (Fluff)
D) लिन्ट (Lint)

View Answer

Related Questions - 5


पौधों में मुरझान (Wilting) किसकी अधिकता से होती है?


A) श्वसन
B) प्रकाशसंश्लेषण
C) वाष्पोत्सर्जन
D) अवशोषण

View Answer