Question :

हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

Answer : D

Description :


दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है इसी कारण हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन अधिक छोड़ते प्रतीत होते हैं।


Related Questions - 1


पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?


A) वाष्पोत्सर्जन
B) श्वसन
C) अन्तः परासरण
D) प्रकाशसंश्लेषण

View Answer

Related Questions - 2


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था ?


A) मेसोज्वाइक (Mesozoic) काल
B) एज्वायक (Azoic) काल
C) कैम्ब्रियन (Cambrian) काल
D) पेलीज्वाइक (Palaezoic) काल

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीनहाउस प्रभाव के कारण-


A) पृथ्वी का तापमान कम हो रहा है
B) पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है
C) पृथ्वी का तापमान स्थिर है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1 मोल ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु ए. टी. पी. बनते हैं?


A) 28
B) 40
C) 52
D) 36

View Answer