Question :

‘कॉड लीवर ऑयल’ किसका संयुक्त समृद्ध स्रोत है?


A) विटामिन बी2
B) विटामिन सी
C) विटामिन बी12
D) विटामिन ए

Answer : D

Description :


कॉड लीवर ऑयल में Vitamin A पाया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें Vitamin D तथा ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित की कोशिका, सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है-


A) बैक्टीरियम
B) ब्रेड मोल्ड
C) माइकोप्लाज्मा
D) वायरस

View Answer

Related Questions - 3


हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

View Answer

Related Questions - 4


समुद्र की सतह पर पाई जाने वाली वनस्पति को क्या कहते हैं?


A) वेंयोग
B) नेकस
C) प्लेंकस
D) न्यूआँस

View Answer

Related Questions - 5


न उड़ने वाला पक्षी है -


A) मोर (Peacock)
B) बतख (Duck)
C) ईमू (Emu)
D) हंस (Swan)

View Answer