Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सटृन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

 

सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

 

सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


जब ATP का परिवर्तन ADP में होता है तो उत्पन्न होता है


A) हार्मोन
B) ऊर्जा
C) एन्जाइम
D) विद्युत्

View Answer

Related Questions - 2


लीनियस ने द्वि-नामकरण की विचारधारा सर्वप्रथम प्रकाशित की-


A) सिस्टेमा नेचुरे में
B) स्पीसीज प्लैनटैरम में
C) जेरना प्लैनटैरम में
D) फिलोसोफिया बोटेनिका में

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी के सभी जीवित जीवों को क्या कहते हैं - 


A) जीव-मण्डल (Biosphere)
B) समुदाय (Community)
C) बायोम (Biome)
D) सहवास (Association)

View Answer

Related Questions - 4


वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा है लगभग - 


A) 0.003%
B) 0.03%
C) 0.3%
D) 3%

View Answer

Related Questions - 5


शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?


A) स्टेपी
B) फीमर
C) कशेरुक
D) कपाल हड्डी

View Answer