Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सटृन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

 

सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

 

सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


अम्ल का स्वाद होता है-


A) मीठा
B) नमकीन
C) खट्टा
D) तीखा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में लिंग सहलग्न (Sex linked) रोग है -


A) क्षय रोग (Tuberculosis)
B) धनुजांघता
C) वर्णान्धता (Colour blindness)
D) निकट दृष्टिता (Short sightedness)

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड (Co)
B) ओजोन (O3)
C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
D) फ्लोराइड्स (Fluorides)

View Answer

Related Questions - 4


नारियल में खाने योग्य भाग होता है -


A) भ्रूणपोष (Endosperm)
B) मध्य फलभित्ति
C) अन्तः फलभित्ति
D) बाह्रा फलभित्ति

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है ?


A) बायाँ अलिंद
B) फेफड़ा
C) दायाँ अलिंद
D) फुप्फुस धमनी

View Answer