Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सटृन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

 

सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

 

सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है


A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है -


A) A को
B) AB को
C) B को
D) O को

View Answer

Related Questions - 3


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 4


आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है-


A) एडीनीन (Adenine)
B) ग्वानीन (Guanine)
C) साइटोसीन (Cytosine)
D) यूरेसिल (Uracil)

View Answer

Related Questions - 5


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer