Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


शरीर मे सबसे अधिक पाया जाने वाला ऊतक है -


A) संयोजी ऊतक(Connective tissue)
B) उपकला ऊतक(Epithelial tissue)
C) पेशी ऊतक(Muscular tissue)
D) तंत्रिका ऊतक (Nervous tissue)

View Answer

Related Questions - 2


चट्टानों पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किसने की ?


A) क्रीमेगनॉन मानव
B) जावा मानव
C) पीकिंग मानव
D) नीयण्डरथल मानव

View Answer

Related Questions - 3


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer

Related Questions - 5


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer