Question :
A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने
Answer : C
कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-
A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने
Answer : C
Description :
श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।
* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।
* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।
* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।
Related Questions - 1
पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-
A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं
Related Questions - 2
कुनैन (Quinine) प्राप्त की जाती है
A) एकोनीटम (Aconitum) से
B) सिनकोना (Cinchona) से
C) पैपावर (Papaver) से
D) कैनाबिस (Cannabis) से
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त का घटक नहीं है ?
A) DNA
B) प्लाज्मा
C) RBC (लाल रुधिर कणिका)
D) प्लेटलेट्स
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?
A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ
Related Questions - 5
मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?
A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)