Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं ? 


A) विश्व जनसंख्या दिवस
B) विश्व पर्यावरण दिवस
C) विश्व स्वच्छता दिवस
D) वन संरक्षण दिवस

View Answer

Related Questions - 2


जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) हैं -


A) अरस्तू (Aristotle)
B) गाल्टन (Galton)
C) सुकरात (Socrates)
D) जी.जे. मेण्डेल (G.J. Mendel)

View Answer

Related Questions - 3


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 4


मानव त्वचा है-


A) एक कोशिका
B) एक ऊत्तक
C) एक अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


इसमें से कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत्त है ?


A) टेरिकॉट
B) नॉयलोन
C) रेयान
D) सूत

View Answer