Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में लुप्त पक्षी है -


A) आर्कीओप्टोरिक्स (Archaeopteryx)
B) डोडो (Dodo)
C) आर्की ओराइनिस (Archaeorynis)
D) वस्टर्ड (Bostard)

View Answer

Related Questions - 3


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 4


सबसे लम्बी कोशिका है -


A) तन्त्रिका कोशिका
B) पेशी कोशिका
C) अस्थि कोशिका
D) डेन्ड्राइट्स

View Answer

Related Questions - 5


सबसे अधिक लोहा पाया जाता है-


A) केला
B) हरी सब्जी
C) दूध
D) सेब

View Answer