Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा साधारणतया वायुप्रदूषक (Pollutant) नहीं है ?


A) CO2
B) CO
C) SO2
D) हाइड्रोकार्बन

View Answer

Related Questions - 2


भारत वर्ष का राष्ट्रीय पुष्प है -  


A) लिली
B) कमल
C) गुलाब
D) गेदा

View Answer

Related Questions - 3


सदाबहार पौधे वर्ष भर हरे रहते हैं, कारण-


A) ठण्डा वातावरण
B) पत्तियाँ न गिरने से
C) एक अन्तराल के बाद कम संख्या में पत्तियाँ गिरती हैं
D) वर्षभर नमी का उपलब्ध होना

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है?


A) कैलोरी
B) किलोग्राम
C) मीटर
D) kwh

View Answer

Related Questions - 5


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer