Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सटृन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

 

सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

 

सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


शरीर में मास्टर ग्रंथि किसे कहा जाता है?


A) पिट्यूटरी
B) थाइपस
C) तिल्ली
D) बूनर ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 2


वाइरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसने बीच रहता है-


A) 250 से 350 मिग्रा
B) 150 से 250 मिग्रा
C) 100 से 150 मिग्रा
D) 50 से 100 मिग्रा

View Answer

Related Questions - 4


समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?


A) एक समुद्री शैवाल
B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
C) सलाद के लिए एक सब्जी
D) एक मछली

View Answer

Related Questions - 5


पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-


A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) नाइट्रोजन
D) फॉस्फोरस

View Answer