Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


विटामिन की खोज की-


A) लूनिन ने
B) फंक ने
C) सुमनर ने
D) सैंगर ने

View Answer

Related Questions - 2


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer

Related Questions - 3


राइबोसोम केन्द्र है-


A) प्रोटीन संश्लेषण के
B) प्रकाश संश्लेषण के
C) वसा संश्लेषण के
D) श्वसन के

View Answer

Related Questions - 4


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer

Related Questions - 5


हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) में कौन-सी धातु होती है ?


A) Cu+
B) Mg+
C) Fe+
D) Zn+

View Answer