Question :

कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

Answer : C

Description :


श्लाइडेन (Schleden) एवं श्वान (Schwann) ने कोशिका सिद्धांत (Cell theory) का प्रतिपादन किया।

 

* सबसे छोटी कोशिका माइक्रो प्लाज्मा PPLO-Pleuro Pneumonia Like Organism है।

* सबसे बड़ी कोशिका Ostrich egg (शुतुरमुर्ग का अंडा) है।

* सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका (Nervous Cell) है।


Related Questions - 1


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer

Related Questions - 2


परागण के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक नहीं है?


A) हवा
B) आग
C) पानी
D) कीट

View Answer

Related Questions - 3


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer

Related Questions - 4


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer

Related Questions - 5


ATP संश्लेषण की क्रिया है-


A) ऊर्जाशोषी (Endergonic)
B) स्वतः जनित (Spontaneous)
C) उत्क्रमणीय (Reversible)
D) ऊर्जाउन्मोची (Exergonic)

View Answer