Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ  1.  ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
 B.  इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ  2.  मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
 C.  स्फिग्नोमैनोमीटर  3.  ह्रदय की धड़कन सुनना
 D.  स्टेथोस्कोप  4.  रक्तचाप नापता

A) A-1, B-2, C-3, D-4
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-3, B-4, C-1, D-2
D) A-4, B-3, C-2, D-1

Answer : B

Description :


इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ (EEG) – मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यंत्र

 

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG)- ह्रदय रोगों का निदानकारी यंत्र

 

स्फिग्नोमैनोमीटर – रक्त चाप नापना

 

स्टेथोस्कोप – ह्रदय की धड़कन सुनना


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

View Answer

Related Questions - 2


सर्प के विष-दन्त (Poison fangs) हैं-


A) जंभिका दन्त
B) विशिष्ट रचनाएँ
C) पूर्व जंभिका दन्द
D) वोमरीय दन्त

View Answer

Related Questions - 3


शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?


A) स्टेपी
B) फीमर
C) कशेरुक
D) कपाल हड्डी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु द्विलिंगी (Hemaphrodite) होता हैं ?


A) मधुमक्खी (Honey Bee)
B) एस्केरिस (Ascaris)
C) जोंक (Leach)
D) मक्खी (Honey Fly)

View Answer

Related Questions - 5


आर-एच कारक (Rh-Factor) के खोजवर्ता हैं -


A) रीसस
B) लैण्डस्टीनर
C) बीनर
D) लैण्डस्टीरन एवं बीनर

View Answer