Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : B

Description :


इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ (EEG) – मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यंत्र

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG) - ह्रदय रोगों का निदानकारी यंत्र

स्फिग्नोमैनोमीटर – रक्त चाप नापना

स्टेथोस्कोप – ह्रदय की धड़कन सुनना


Related Questions - 1


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मौन घाटी (Silent valley) जहाँ पादपों और जन्तुओं की दुर्लभ जातियाँ हैं, कहाँ पर हैं -


A) कश्मीर
B) कूलू
C) केरल
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस के एकत्र होने से होगा ?


A) N2
B) CO2
C) CO
D) NO2

View Answer

Related Questions - 5


बच्चों में रिकेट्स (Rickets) तथा ऑस्टियोमेलेशिया (Osteomalacia) रोग किसकी कमी से होते हैं ?


A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन B
D) विटामिन D

View Answer