Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ  1.  ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
 B.  इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ  2.  मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
 C.  स्फिग्नोमैनोमीटर  3.  ह्रदय की धड़कन सुनना
 D.  स्टेथोस्कोप  4.  रक्तचाप नापता

A) A-1, B-2, C-3, D-4
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-3, B-4, C-1, D-2
D) A-4, B-3, C-2, D-1

Answer : B

Description :


इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ (EEG) – मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यंत्र

 

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG)- ह्रदय रोगों का निदानकारी यंत्र

 

स्फिग्नोमैनोमीटर – रक्त चाप नापना

 

स्टेथोस्कोप – ह्रदय की धड़कन सुनना


Related Questions - 1


समवृत्ति अंग (Analogous organs) हैं-


A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
B) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


_________________ का अपघटन, मानव में अल्जहेमर रोग का अभिलक्षण है-


A) वृक्क कोशिका
B) तंत्रिका कोशिका
C) मस्तिष्क कोशिका
D) यकृत कोशिका

View Answer

Related Questions - 3


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 4


फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

View Answer

Related Questions - 5


बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) है -


A) वायरस जो विषाणु पर भक्षण करता है
B) जीवाणु जो पादप कोशा पर भक्षण करता है
C) जीवाणु अंगक
D) जीवाणु जो प्राणी कोशा भक्षण करता है

View Answer