Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : B

Description :


इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ (EEG) – मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यंत्र

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG) - ह्रदय रोगों का निदानकारी यंत्र

स्फिग्नोमैनोमीटर – रक्त चाप नापना

स्टेथोस्कोप – ह्रदय की धड़कन सुनना


Related Questions - 1


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम ट्रांसजेनिक (Transgenic) पौधा, जिसका प्रयोग व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए हुआ था-


A) कपास
B) टमाटर
C) तम्बाकू
D) चावल

View Answer

Related Questions - 3


ग्रे मैटर में होता है-


A) काफी संख्या में न्यूट्रॉन
B) काफी संख्या में तंत्रिका कोशिकीय निकाय
C) काफी संख्या में तंत्रिका तंतु
D) न्यूरोग्लिया

View Answer

Related Questions - 4


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रुप में संग्रहित रहता है-


A) चीनी
B) स्टार्च
C) ग्लूकोस
D) ग्लाइकोजन

View Answer