Question :

मुख्य रुप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती हैं ?


A) शिराएं
B) धमनियाँ
C) कोशिकाएं
D) ये सभी

Answer : A

Description :


शिराएं (Vein) हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती है इसमें अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है।

धमनियाँ (Artery) ह्रदय से शुद्ध रक्त शरीर के विभिन्न भागों में पहुँचाती है।


Related Questions - 1


D.N.A का कृत्रिम संश्लेषण सर्वप्रथम किसने किया था ? 


A) खुराना
B) वाटसन और क्रिक
C) कोनबर्ग
D) निरेनबर्ग

View Answer

Related Questions - 2


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer

Related Questions - 3


एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?


A) 250 किग्रा.-300 किग्रा.
B) 300 किग्रा.-400 किग्रा.
C) 100 किग्रा.-150 किग्रा.
D) 1000 किग्रा. से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


डी. एन. ए. (DNA) में होते हैं -


A) अमीनों एसिड
B) पेप्टाइड्स
C) पेप्टोन्स
D) न्यूक्लियोटाइड्स

View Answer

Related Questions - 5


साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

View Answer