Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण (Synthesis) के लिए कोलेस्ट्रॉल आवश्यक होता है ?


A) इन्सुलिन (Insulin)
B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
C) ग्लाइकोजन (Glycogen)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 3


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 4


मानव विकास (Evolution of man) कहाँ हुआ -


A) मध्य अफ्रीका
B) मध्य एशिया
C) आस्ट्रेलिया
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 5


ग्रे मैटर में होता है-


A) काफी संख्या में न्यूट्रॉन
B) काफी संख्या में तंत्रिका कोशिकीय निकाय
C) काफी संख्या में तंत्रिका तंतु
D) न्यूरोग्लिया

View Answer