Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य और जानवरों की आँत में पाये जाने वाला जीवाणु है-


A) Bacillus brevis
B) Escherichia coli
C) Streptococcus lactis
D) Pseudomonas citri

View Answer

Related Questions - 4


कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 5


उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है


A) न्यूरॉन
B) एक्सॉन
C) नेफ्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer