Question :

टिबिया अस्थि ______________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जांघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

 

सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

 

हाथ में अलना, रेडियस तथा हूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 2


किसी जीव के लक्षण लिंग सहलग्न (Sex linked) कहलाते है, जब उसकी जीन का वाहक होता है-


A) Y गुणसूत्र (Chromosome)
B) नर या मादा का X अथवा Y गुणसूत्र (Chromosome)
C) X अथवा Y दोनों का गुणसूत्र (Chromosome)
D) कोई विशेष आटोसोम (Autosome)

View Answer

Related Questions - 3


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 4


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस जन्तु में तंत्रिका तंत्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता है ?


A) अमीबा
B) केंचुआ
C) कॉकरोच
D) हाइड्रा

View Answer