Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-


A) राइबोफ्लेविन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) टोकॉफेरॉल
D) थायेमीन

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र की सतह पर पाई जाने वाली वनस्पति को क्या कहते हैं?


A) वेंयोग
B) नेकस
C) प्लेंकस
D) न्यूआँस

View Answer

Related Questions - 3


अनिषेक फल (Parthenocarpic fruit) वह है जिसमें होते हैं -


A) अपरिपक्व बीज
B) बीजरहित फल
C) बिना परागण और निषेचन के बना फल
D) केवल बीज फल नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 5


रूधिर दाब (Blood pressure)  का नियन्त्रण करता है -


A) एड्रीनल (Adrenal)
B) थाइमस (Thymus)
C) थायरॉइड (Thyroid)
D) कॉर्पस लूटियस (Cropus Luteum)

View Answer