Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


इसमें से कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत्त है ?


A) टेरिकॉट
B) नॉयलोन
C) रेयान
D) सूत

View Answer

Related Questions - 2


अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-


A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल

View Answer

Related Questions - 3


खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है ?


A) नेसल (Nasal)
B) पैटेला (Patella)
C) पैलेटाइन (Palatine)
D) स्टेपीज (Stapes)

View Answer

Related Questions - 4


रक्त के प्लाज्मा मे सबसे अधिक होता है -


A) जल (Water)
B) हॉर्मोन्स (Hormones)
C) एन्टबॉडी (Antibody)
D) लिम्फ (Lymph)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer