Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


DNA की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? 


A) मिशर (Miescher)
B) राबर्ट-कोच
C) फ्लेमिंग
D) आल्टमेन

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़ मिलाइए-

 

(A) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(B) इकोलोजी 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन
(C) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(D) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(E) न्यूरोलोजी 5. पर्यावरण का अध्ययन

A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer

Related Questions - 3


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम विषाणु के खोजकर्ता है-


A) इवानोस्की
B) लैण्डस्टीनर
C) मिलर
D) बीजेरिंक

View Answer

Related Questions - 5


आर-एच कारक (Rh-Factor) के खोजवर्ता हैं -


A) रीसस
B) लैण्डस्टीनर
C) बीनर
D) लैण्डस्टीरन एवं बीनर

View Answer