Question :

टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

Answer : C

Description :


टिबिया अस्थि पैर में होती है।

 

* पैर में टिबिया एवं फिबुला दोनों हड्डियाँ पायी जाती है।

* सबसे लम्बी एवं मजबूत हड्डी फीमर है जो जाँघ की हड्डी है।

* हाथ में अलना, रेडियस तथा ह्यूमरस हड्डी होती है।


Related Questions - 1


मानव-मलेशिया परजीवी के जीवन चक्र के एनाफिलिस को सर्वप्रथम खोजा था -


A) रोनाल्ड रॉस (Ronald Ross) ने
B) वॉन विअर (Von-Beer)
C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (A. Fleming) ने
D) सैली (Sally) ने

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer

Related Questions - 3


कवकों में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी दवा एण्टीबायोटिक है?


A) एस्पिरिन
B) पैरासिटामॉल
C) पेनसिलीन
D) एन्टेरो-कबीनोल

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है-


A) एडरीनल ग्लैंड
B) थायरॉयड ग्लैंड
C) थायमस
D) कॉर्पस लुटियम

View Answer