Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

Answer : A

Description :


काला जार रोग का परजीव लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani) है |

 

* वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (wucheria banerofti) से फाइलेरिया (Filaria) रोग होता है | यह मादा क्युलेक्स मच्छर से होता है| इस रोग में पैरो, वृषण कोषो तथा शरीर के अन्य भागों में सूजन हो जाता है पैर फूल के हाथी के पैर जैसा हो जाता है इसलिए इस रोग को पीलपाव (Elephantiasis) कहा जाता है |


Related Questions - 1


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer

Related Questions - 2


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 3


डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है-


A) ग्लूकेगोन की कमी से
B) इन्सुलिन की कमी से
C) थाइरॉक्सिन की कमी से
D) उपर्यक्त मे से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ट्रेड मिल टेस्ट’ कौन-सी चिकित्सा से सम्बन्धित है ?


A) ह्रदय
B) फेफड़ा
C) गुर्दा
D) पैर

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रा है -


A) मृतजीवी (Saprophytic)
B) शाकभक्षी (Herbivorous)
C) कीटभक्षी (Insectivorous)
D) माँसभक्षी (Carnivorous)

View Answer