Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

Answer : A

Description :


काला जार रोग का परजीव लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani) है |

 

* वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (wucheria banerofti) से फाइलेरिया (Filaria) रोग होता है | यह मादा क्युलेक्स मच्छर से होता है| इस रोग में पैरो, वृषण कोषो तथा शरीर के अन्य भागों में सूजन हो जाता है पैर फूल के हाथी के पैर जैसा हो जाता है इसलिए इस रोग को पीलपाव (Elephantiasis) कहा जाता है |


Related Questions - 1


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer

Related Questions - 2


मॉस में संवहन ऊतक (Conducting tissue) बने होते हैं-


A) मृदूतक (Parenchyma)
B) स्थूलकोण ऊतक (Collenchyma)
C) जाइलम
D) फ्लोएम

View Answer

Related Questions - 3


एड्स (AIDS) का कारण है -


A) रुधिर कैशर (Leukaemia)
B) जीवाणु (Bacteria)
C) TMV
D) HTL V-III

View Answer

Related Questions - 4


सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है-


A) फ्लोएम
B) मज्जा
C) कॉर्टेक्स
D) तनाग्र

View Answer

Related Questions - 5


किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?


A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है

View Answer