Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

Answer : A

Description :


काला जार रोग का परजीव लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani) है |

 

* वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (wucheria banerofti) से फाइलेरिया (Filaria) रोग होता है | यह मादा क्युलेक्स मच्छर से होता है| इस रोग में पैरो, वृषण कोषो तथा शरीर के अन्य भागों में सूजन हो जाता है पैर फूल के हाथी के पैर जैसा हो जाता है इसलिए इस रोग को पीलपाव (Elephantiasis) कहा जाता है |


Related Questions - 1


शरीर मे सबसे अधिक पाया जाने वाला ऊतक है -


A) संयोजी ऊतक(Connective tissue)
B) उपकला ऊतक(Epithelial tissue)
C) पेशी ऊतक(Muscular tissue)
D) तंत्रिका ऊतक (Nervous tissue)

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?


A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) स्थित है-


A) मद्रास (Madras) में
B) कलकत्ता (Calcutta) में
C) शिमला (Shimla) में
D) देहरादून (Dehradun) में

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


फफूंद द्वारा घटित रोग है-


A) मिर्गी
B) मोतीझरा
C) दाद
D) लकवा

View Answer