Question :

निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?


A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन

Answer : C

Description :


- निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन तैयार करता है।

- Oxytocine (ऑक्सीटॉसिन) यह Hormon दूध को श्रावित होने में सहायता प्रदान करता है, तथा बच्चे के जन्म के समय यह गर्भाशय के दीवार में संकुचन लाता है, अतः इसे Labour Pain Hormone कहते हैं।


Related Questions - 1


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer

Related Questions - 2


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है-


A) रेक्टस फीमरस
B) सोलियस
C) स्टरनोमस्टोइड
D) बाइसेप्स

View Answer

Related Questions - 4


मनुष्य में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) हमला करता है -


A) यकृत कोशिकाओं पर
B) श्वेत रूधिर कोशिकाओं (WBC) पर
C) माँसपेशियों की कोशिकाओं पर
D) तंत्रिका कोशिकाओं पर

View Answer

Related Questions - 5


सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer