Question :

निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?


A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन

Answer : C

Description :


- निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन तैयार करता है।

- Oxytocine (ऑक्सीटॉसिन) यह Hormon दूध को श्रावित होने में सहायता प्रदान करता है, तथा बच्चे के जन्म के समय यह गर्भाशय के दीवार में संकुचन लाता है, अतः इसे Labour Pain Hormone कहते हैं।


Related Questions - 1


मक्का (Maize) का दाना है -


A) बीज
B) वास्तविक फल
C) भ्रूण
D) अवास्तविक फल

View Answer

Related Questions - 2


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 4


रजत मछली (Silver fish) होती है एक -


A) निडेरियन (Cniderian)
B) मछली (Pisces)
C) क्रस्टेशियन (Crustacean)
D) कीट (Insect)

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer