Question :

निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?


A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन

Answer : C

Description :


- निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन तैयार करता है।

- Oxytocine (ऑक्सीटॉसिन) यह Hormon दूध को श्रावित होने में सहायता प्रदान करता है, तथा बच्चे के जन्म के समय यह गर्भाशय के दीवार में संकुचन लाता है, अतः इसे Labour Pain Hormone कहते हैं।


Related Questions - 1


किसके उत्पादन में यीस्ट का उपयोग होता है?


A) इथाइल ऐल्कोहॉल (Ethyl alcohol)
B) एसिटिक एसिड (Acetic acid)
C) पनीर (Cheese)
D) दही (Curd)

View Answer

Related Questions - 2


कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 3


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 4


एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

View Answer

Related Questions - 5


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer