Question :

पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

Answer : C

Description :


पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका में भिन्नता का एक मुख्य लक्षण सभी पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलुलोज की बनी होती है।


Related Questions - 1


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer

Related Questions - 2


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer

Related Questions - 3


भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है?


A) माता की धमनियों से
B) गर्भाशय द्वारा
C) गर्भनाल द्वारा
D) एम्नियोटिक शेक द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


आहार नाल (Alimentary Canal) के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनों अम्लों में निम्नीकरण (Degradation) होता है ?


A) छोटी आँत
B) कोलन
C) स्टोमक (उदर)
D) सीकम

View Answer

Related Questions - 5


मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?


A) प्लीस्टोओसीन
B) मायोसीन
C) प्लायोसीन
D) ओलिगोसीन

View Answer