Question :

चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O में से कौन-सा रक्त समुदाय वैश्विक दाता कहलाता है ?


A) AB
B) A
C) O
D) B

Answer : C

Description :


वैश्विक दाता (Universal Donor) Blood group “O” है। क्योंकि इसमें Antigen Absenct होता है।


Related Questions - 1


किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

View Answer

Related Questions - 2


जीवाश्म पाए जाते हैं-


A) आग्नेय शैल में
B) क्वार्ट्ज में
C) मिट्टी में
D) अवसादी शैल में

View Answer

Related Questions - 3


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 4


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है


A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी

View Answer