Question :

वनस्पति कोशिका तथा प्राणि कोशिका का अन्तर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है?


A) कोशिका भित्ति
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) केन्द्रिका
D) प्लाज्मा झिल्ली

Answer : A

Description :


कोशिका भित्ति (Cell wall) के कारण Plant cell एवं Animal cell में अन्तर पाया जाता है।


Related Questions - 1


गुणसूत्रों (Chromosomes) पर जीनों की उपस्थिति का क्रम है -


A) गोलाकार (Rounded)
B) कुन्डलनीकार (Spirally coiled)
C) रेखाकार (Linear)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौनसा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है ?


A) समान अवस्तर
B) ग्लाइकोलिसिस
C) पाइरुविक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


क्रॉप-रोटेशन (Crop-rotation) से लाभ है - 


A) भिन्न-भिन्न प्रकार की फसल प्राप्ति
B) प्रोटीन के गुणों में बढ़ोत्तरी
C) भूमि में उर्वरकता (Fertility) में बढ़ोत्तरी
D) खनिज के गुणों में बढ़ोत्तरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


सभी कवक सदैव होते हैं-


A) स्वपोषी (Autotrophs)
B) विविधपोषी (Heterotrophs)
C) परजीवी (Parasite)
D) मृतोपजीवी (Saprophyte)

View Answer