एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर
Answer : A
Description :
एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।
AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।
HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।
यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।
पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।
यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।
यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।
वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।
विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-
A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में
Related Questions - 3
जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -
A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)
Related Questions - 4
डार्विनिज्म है -
A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
B) जनन द्रव्य की निरन्तरता
C) प्राकृतिक चयन
D) उत्परिवर्तन
Related Questions - 5
‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है ?
A) अंडे एवं मांस
B) पनीर
C) हरी सब्जियाँ
D) इनमें से सभी
 
    