एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर
Answer : A
Description :
एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।
AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।
HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।
यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।
पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।
यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।
यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।
वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।
विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।
Related Questions - 1
ग्लाइकोलिसिस में ग्लूकोज अन्त में परिवर्तित होता है-
A) पायरुविक अम्ल के दो अणुओं
B) पायरुविक अम्ल के एक अणु
C) Acetyl CoA
D) ऐल्कोहॉल + CO2
Related Questions - 2
‘आइरिस’ का क्या काम होता है?
A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है-
A) कार्निया
B) एक्विअस ह्यूमर
C) लेन्स
D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
Related Questions - 4
CO2 का उपयोग किसमें होता है?
A) प्रकाशिक प्रक्रिया
B) अन्धकार प्रक्रिया
C) फोटोलिसिस
D) ग्रेना निर्माण
Related Questions - 5
निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है?
A) फूल
B) पत्ती
C) जड़
D) इनमें से कोई नहीं