Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


जलीय वातावरण में सूक्ष्मजन्तु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं - 


A) सहभोजी
B) शाकाहारी
C) Fauna और Flora
D) प्लवक (Plankton)

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

View Answer

Related Questions - 3


विटामिन-‘A’ की कमी से क्या होता है?


A) कमजोरी
B) रतौंधी
C) आमातिसार
D) बालों का गिरना

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer

Related Questions - 5


गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -


A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन

View Answer