Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


वह जीव जो मृत कार्बनिक पदार्थ पर उगता है, उसे कहा जाता है -


A) स्पोरोफाइट (Sporophyte)
B) पेरासाइट (Parasite)
C) सेप्रोफाइट (Saprophyte)
D) एपीफाइट (Epiphyte)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किसकी उपस्थिति के कारण रक्त में कार्बेनिक अम्ल की सांद्रता नहीं बढ़ती है ?


A) Na+
B) K+
C) Ca++
D) Mg++

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 4


पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

View Answer

Related Questions - 5


पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी सन्तानों में कौन-सा रुधिर वर्ग सम्भव है ?


A) केवल A
B) केवल B
C) केवल AB
D) A, B, O, AB चारों

View Answer