Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

View Answer

Related Questions - 2


रबड़क्षीर वाहिका (Latex vessels) किसमें मिलती हैं?


A) जाइलम
B) फ्लोएम
C) कॉर्टेक्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-


A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) नाइट्रोजन
D) फॉस्फोरस

View Answer

Related Questions - 4


पुनरुद्भवन (Regeneration) मिलता है-


A) कॉकरोच में
B) खरगोश में
C) मक्खी में
D) प्लैनेरिया में

View Answer

Related Questions - 5


पौधे का वह भाग जो पानी एवं विलेयों को जड़ों से पौधों के अनेक भागों में ले जाता है, वह है-


A) फ्लोएम
B) जाइलम
C) ड्यूडिनम
D) स्कलेरसिड्स

View Answer