एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर
Answer : A
Description :
एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।
AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।
HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।
यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।
पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।
यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।
यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।
वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।
विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।
Related Questions - 1
वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-
A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण
Related Questions - 2
नेत्र में लेंस पर पड़ने वाली किरणों का नियंत्रण होता है -
A) कार्निया द्वारा
B) आइरिश द्वारा
C) सीलियरी कार्य द्वारा
D) परितारिका द्वारा
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-
A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं