Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा पदार्थ शरीर की वृद्धि और नई कोशाओं के निर्माण में सबसे अधिक आवश्यक है ?


A) शर्करा
B) वसा
C) लवण
D) प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 3


ब्रायोफाइट्स है-


A) जलीय
B) स्थलीय
C) उभयचर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer

Related Questions - 5


पूर्ण वर्णान्धता, नेफ्राइटिस आदि वंशागत बीमारियाँ गुण हैं-


A) X-सहलग्न
B) X –X सहलग्न
C) X-Y सहलग्न
D) Y-सहलग्न

View Answer