Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनी होती है -


A) केवल उत्पादकों की (Only of producers)
B) केवल उपभोक्ताओं की (Only of consumers)
C) केवल अपघटकों की (Only of Decomposers)
D) उत्पादक व उपभोक्ता की (Producers and consumers)

View Answer

Related Questions - 2


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 3


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer

Related Questions - 4


काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

View Answer

Related Questions - 5


फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -


A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)

View Answer