एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर
Answer : A
Description :
एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।
AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।
HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।
यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।
पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।
यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।
यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।
वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।
विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण (Synthesis) के लिए कोलेस्ट्रॉल आवश्यक होता है ?
A) इन्सुलिन (Insulin)
B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
C) ग्लाइकोजन (Glycogen)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है -
A) वसाओं के ब्लाकेज से
B) वृक्क में बालू के कणों से
C) वृक्क में प्रोटीन्स के लोकेलाइजेशन से
D) वृक्क के पेल्विस मे ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलों से
Related Questions - 3
रूधिर स्कंदन (Blood clotting) के लिये आवश्यक है -
A) \(Na^{+}\)
B) \(K^{+}\)
C) \(Ca^{++}\)
D) \(Cl^{+}\)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
आँख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं?
A) मायोपिया
B) हाईपर मायोपिया
C) नेत्र-श्लेष्मा
D) मोतियाबिन्द