Question :

एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

Answer : A

Description :


एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।

 

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।

 

पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।

 

यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।

 

यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।

 

वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।

 

विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।


Related Questions - 1


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में अधिकतम ऊर्जा संचय किस पदार्थ के रुप में होता है ?


A) प्रोट्रीन
B) ग्लाइकोजन
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश स्वपोषी पादप ऊर्जा को किस रुप में संचय करते हैं?


A) CO2
B) H2O
C) स्टार्च
D) प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 4


वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?


A) 50 से 59
B) 60 से 80
C) 81 से 90
D) 91 से 110

View Answer

Related Questions - 5


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer