एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर
Answer : A
Description :
एलिसा (Elisa) परीक्षण AIDS पता लगाने के लिए किया जाता है।
AIDS विषाणुजन्य रोग है। रक्त संचरण से फैलता है।
HIV प्रतिरक्षा तंत्र की सहायक T-cell को नष्ट करता है। HIV में न्यूक्लिक RNA होता है।
यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, (Sexual contact), प्रदूषित सीरिज (Contaminated Syringe) एवं रुधिर आधान (Blood transfusion) से फैलता है।
पोलियो (Poliomyelitis) - यह रोग Poliovirus के द्वारा होता है।
यह विषाणु भोजन एवं जल के द्वारा बच्चे के शरीर में पहुँच जाते हैं तथा मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट करता है इस रोग से पैर-हाथ निष्क्रिय हो जाते हैं।
यह बिमारी के रोकथाम के लिए पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बच्चों को पिलाना चाहिए।
वयस्क व्यक्तियों के शरीर के किसी भी अंग में त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि वृद्धि अनियंत्रित हो तो उसे कैन्सर (cancer) कहते हैं।
विडाल टेस्ट टायफायड रोग में होता है।
Related Questions - 1
मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती है -
A) वाहित जल (Run away water)
B) आर्द्रता जल (Hygroscopic water)
C) कोशिका जल (Capillary water)
D) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
Related Questions - 2
आर-एच कारक (Rh-Factor) के खोजवर्ता हैं -
A) रीसस
B) लैण्डस्टीनर
C) बीनर
D) लैण्डस्टीरन एवं बीनर
Related Questions - 3
‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है ?
A) अंडे एवं मांस
B) पनीर
C) हरी सब्जियाँ
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है-
A) ऑक्जेलिक एसिड
B) बोरिक एसिड
C) एसिटिक एसिड
D) बेन्जोईक अम्ल