Question :

पाइनस है-


A) वृक्ष
B) झाड़ी
C) शाक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


पाइनस वृक्ष का उदाहरण है। यह Gymnosperm’s समूह का पौधा है।

 

इस समूह के पौधों में बीज पाये जाते हैं। किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी भी प्रकार की संरचना में बन्द नहीं होता है।


Related Questions - 1


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 2


सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है-


A) कार्निया
B) एक्विअस ह्यूमर
C) लेन्स
D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

View Answer

Related Questions - 3


टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

View Answer

Related Questions - 4


AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है -


A) A को
B) AB को
C) B को
D) O को

View Answer

Related Questions - 5


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer