Question :

तपेदिक रोग का कारण है-


A) विषाणु
B) जीवाणु
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

Answer : B

Description :


तपेदिक रोग (TB) जीवाणु से होता है यह mycobacterium tuberculosis नामक जीवाणु के द्वारा फैलता है इस रोग में रोगी को खाँसी के साथ कफ एवं रक्त निकलता है साँस लेने में कठिनाई होती है सीने में दर्द रहता है। शरीर का वजन घट जाता है और कमजोरी महसूस होता है।


Related Questions - 1


प्रतिजन एक पदार्थ है जो-


A) विष का विषहार के रुप में उपयोग किया जाता है
B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है
C) शरीर के तापमान को कम करता है
D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है

View Answer

Related Questions - 2


खरगोश में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट
B) एक्रोडोन्ट
C) थीकोडोन्ट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रुप से नहीं पाया जाता?


A) ताँबा
B) जिंक
C) आयोडीन
D) सीसा

View Answer

Related Questions - 4


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 5


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर |


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer