Question :

अम्ल का स्वाद होता है-


A) मीठा
B) नमकीन
C) खट्टा
D) तीखा

Answer : C

Description :


अम्ल स्वाद में खट्टा होता है।

 

अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है तथा जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन प्रदान करता है।

Ex. - HCI. H2SO4. HNO3


Related Questions - 1


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 2


किण्वन (फर्मेन्टेशन) के खोजकर्ता थे-


A) बुकनर
B) ब्लैकमैन
C) पाश्चर
D) कैल्विन

View Answer

Related Questions - 3


मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है-


A) जीवाणुओं द्वारा
B) विषाणुओं द्वारा
C) कवकों द्वारा
D) कीटों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता-


A) हिमोग्लोबिन
B) हैपारीन
C) फाइब्रिनोजेन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer