Question :

अम्ल का स्वाद होता है-


A) मीठा
B) नमकीन
C) खट्टा
D) तीखा

Answer : C

Description :


अम्ल स्वाद में खट्टा होता है।

 

अम्ल नीले सिटमस पत्र को लाल कर देता है तथा जल में धूलकर हाइड्रोजन आयन प्रदान करता है।

 

Ex. HCI. H2SO4. HNO3


Related Questions - 1


प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

View Answer

Related Questions - 2


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 3


आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है ?


A) कॉर्निया में
B) आइरिस में
C) श्लाकाओं में
D) शंकुओं में

View Answer

Related Questions - 4


किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है -


A) केंचुआ (Earthworm)
B) मेढक (Frog)
C) हाइड्रा (Hydra)
D) मीन (Fish)

View Answer

Related Questions - 5


आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

View Answer