Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित तन्तु है ?


A) ऊन
B) रेयान
C) रेशम
D) कपास

Answer : B

Description :


मानव निर्मित रेशा रेयान है।

ऊन, रेशम, कपास में सभी प्राकृतिक रेशे है।


Related Questions - 1


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 4


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer

Related Questions - 5


DNA की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? 


A) मिशर (Miescher)
B) राबर्ट-कोच
C) फ्लेमिंग
D) आल्टमेन

View Answer