Question :

जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

Answer : A

Description :


जब किसी पुष्प का परागकण उसी पौधे के वतिकाग्र (Stigma) में अन्तरित कर दिया जाता है तब उसे आटोगेमी (स्वयुग्मन) कहा जाता है।


Related Questions - 1


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 2


वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-


A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा पोषक तत्व गर्मी एवं ताकत प्रदान करता है ?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट्स
C) विटामिन
D) जल

View Answer