Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

* बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) ऐसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer

Related Questions - 2


प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

View Answer

Related Questions - 3


जीन का आकार होता है-


A) नियमित आकार के
B) सर्पाकार के
C) अनियमित आकार के
D) त्रिशंकु आकार के

View Answer

Related Questions - 4


पौधों में जल की ऊपर की ओर गति कहलाती है-


A) जल स्राव
B) वाष्पन
C) वाष्पोत्सर्जन
D) रसारोहण

View Answer

Related Questions - 5


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer