Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


मनुष्य में मादा स्पष्ट यूग्मनज का संघटन होता है 


A) 22 X
B) 22 + Y
C) 44 + XX
D) 44 + XY

View Answer

Related Questions - 2


‘गोएटर’ अथवा थायरॉइड ग्रांथि की अस्वाभाविक वृद्धि निम्न की कमी से होती है


A) आयोडीन
B) लौह
C) कैल्सियम
D) पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन मानव शरीर में सबसे लम्बी और भारी हड्डी है ?


A) अलना
B) टिबिया
C) फिबुला
D) फीमर

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?


A) प्रमस्तिष्क
B) सेरेब्रम
C) मेडुला
D) फेफड़ा

View Answer

Related Questions - 5


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो ______________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer