Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन शीत-रक्त (Cold-Blooded) जानवर है ?


A) छिपकली
B) मेढक
C) मछली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 3


क्रिकेट के बल्ले किस लकड़ी से बनते हैं ? 


A) Cedrus deodara
B) SaliX purpurea
C) Tectona grandis
D) Morus alba

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन है ?


A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)

View Answer

Related Questions - 5


DNA आनुवंशिक पदार्थ है- इसका प्रबल प्रमाण है -


A) क्रोमोसोम मे DNA होता है
B) बैक्टीरिया में transformation प्रयोग
C) केन्द्रक में DNA की उपस्थति
D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना

View Answer