Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

* बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


लार की प्रकृति होती है -


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?


A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ

View Answer

Related Questions - 3


रंग-अन्ध व्यक्ति इनमें से किस रंगों का भेद नहीं कर सकता?


A) पीला और हरा
B) काला और नीला
C) लाल और हरा
D) नीला और हरा

View Answer

Related Questions - 4


संसार में मानव जनसंख्या में पुरुषों तथा स्त्रियों के XX तथा YY लिंग निर्धारण का अनुपात है-


A) 1 : 1
B) 1 : 3
C) 1 : 4
D) 3 : 2

View Answer

Related Questions - 5


समवृत्ति अंग (Analogous organs) हैं-


A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
B) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer