Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


__________________  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer

Related Questions - 2


जब दो जीव साथ रहें तथा एक को लाभ हो तथा दूसरे को कोई लाभ न हो तो वह कहलाता है -


A) पेरासिटिज्म (Parasitism)
B) प्रीडेशन (Predation)
C) सिम्बायोसिस (symbiosis)
D) कॉमेन्सलिज्म (Commensalism)

View Answer

Related Questions - 3


आवृतबीजी पौधों के बीज में होता है -


A) केवल बीजपत्र
B) केवल भ्रूणपोष
C) केवल प्लम्युल और रेडीकील
D) सुप्त एम्ब्रियो

View Answer

Related Questions - 4


जलीय वातावरण में सूक्ष्मजन्तु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं - 


A) सहभोजी
B) शाकाहारी
C) Funa और Flora
D) प्लवक (Plankton)

View Answer

Related Questions - 5


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer