Question :

‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्ण रुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes  कहलाते हैं।

 

* बिना मिट्टी का पौधा को भी Hydrophytes कहा जाता है।


Related Questions - 1


रजत मछली (Silver fish) होती है एक -


A) निडेरियन (Cniderian)
B) मछली (Pisces)
C) क्रस्टेशियन (Crustacean)
D) कीट (Insect)

View Answer

Related Questions - 2


आनुवंशिक यांत्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाहक (Vector) तथा रोग का जोड़ा सही है ?


A) क्यूलेक्स - फाइलेरियेसिस
B) गृहमक्खी - पीत ज्वर
C) सैण्डफालाई - प्लेग
D) पैरामीशियम - अमीबियासिस

View Answer

Related Questions - 4


जनन क्षमता में कमी होती है-


A) विटामिन A की कमी से
B) विटामिन B की कमी से
C) विटामिन K की कमी से
D) विटामिन E की कमी से

View Answer

Related Questions - 5


कोशा में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है -


A) माइटोकॉण्ड्रिया
B) केन्द्रक
C) राइबोसोम
D) केन्द्रिकाएँ

View Answer