Question :

खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) ऑक्जेलिक एसिड
B) बोरिक एसिड
C) एसिटिक एसिड
D) बेन्जोईक अम्ल

Answer : D

Description :


वेन्जोईक अम्ल का उपयोग खाद्य पदार्थो को खराब होने से बचाता है।


Related Questions - 1


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer

Related Questions - 3


ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस के एकत्र होने से होगा ?


A) N2
B) CO2
C) CO
D) NO2

View Answer

Related Questions - 4


एक AB ग्रप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 5


हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ-


A) आनुवंशिक कोड की खोज में
B) ओरल कान्ट्रासेप्टिव के लिए
C) प्रतिरक्षा विज्ञान (Immounology) के लिए
D) हॉर्मोन (Hormone) की खोज हेतु

View Answer