Question :

हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है-


A) खसरा
B) क्षयरोग
C) रेबीज
D) मलेरिया

Answer : C

Description :


हाइड्रोफोबिया रोग रेबिज Virus से होता है यह रोग पागल कुत्ते के काटने पर होता है।

 

आइड्रोफोबिया रोग से पीड़ित व्यक्ति को पानी से डर लगता है तथा कभी-कभी कुत्ते की तरह भौंकने भी लगते है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन समजात अंगों का उदाहरण है ?


A) कीटों में भोजन ग्रहण हेतु मुख उपांग
B) मधुमक्खी तथा बिच्छू के डंक
C) ड्रैको तथा चमगादड़ के पैटेजियम
D) पक्षियों तथा कीटों के पंख

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 4


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 5


विटामिन की खोज की-


A) लूनिन ने
B) फंक ने
C) सुमनर ने
D) सैंगर ने

View Answer