Question :

किस शैवाल का प्रयोग कैल्विन व उसके साथियों ने प्रकाश संश्लेषण सम्बन्धी प्रयोगों में किया था ?


A) क्लैमीडोमोनस
B) क्लोरेला
C) कैरा
D) वॉलवॉक्स

Answer : B

Description :


Chlorella (क्लोरेला) एक प्रकार का शैवाल है। जिसका उपयोग केल्विन एवं उनके साथियों ने Photosynthesis के प्रयोग में किया।


Related Questions - 1


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer

Related Questions - 2


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 3


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त का घटक नहीं है ?


A) DNA
B) प्लाज्मा
C) RBC (लाल रुधिर कणिका)
D) प्लेटलेट्स

View Answer

Related Questions - 5


खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) ऑक्जेलिक एसिड
B) बोरिक एसिड
C) एसिटिक एसिड
D) बेन्जोईक अम्ल

View Answer