Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान मक्का


Related Questions - 1


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 2


नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?


A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के

View Answer

Related Questions - 3


सेलुलर और मॉलीकुलर जीव विज्ञान का केन्द्र स्थित है-


A) नई दिल्ली में
B) पटना में
C) जयपुर में
D) हैदराबाद में

View Answer

Related Questions - 4


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


पादपों में कैल्सियम के कार्य हैं-

 

  1. कोशिका भित्ति की संरचना
  2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
  3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
  4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक

A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer