Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का


Related Questions - 1


निम्न में से क्या एक तेलहन है ?


A) इलाइची
B) लहसुन
C) लौंग
D) राई

View Answer

Related Questions - 2


रेशों की फसल जो भारत मे सबसे अधिक क्षेत्र में होती है -  


A) जूट
B) कपास
C) फ्लेक्स
D) सेमल

View Answer

Related Questions - 3


DNA की रचना की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया-


A) पाश्चर (Pasteur) को
B) वाटसन एवं क्रिक (Watson & Crick) को
C) हरगोविन्द खुराना (H.G.Khurana) को
D) जेकोब तथा मोनाड (Jacob & Monad) को

View Answer

Related Questions - 4


‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-


A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी

View Answer

Related Questions - 5


एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?


A) 250 किग्रा.-300 किग्रा.
B) 300 किग्रा.-400 किग्रा.
C) 100 किग्रा.-150 किग्रा.
D) 1000 किग्रा. से अधिक

View Answer