Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का


Related Questions - 1


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer

Related Questions - 2


लार की प्रकृति होती है -


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य की रोशनी से हम प्राप्त करते हैं-


A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन D

View Answer

Related Questions - 4


चट्टानों पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किसने की ?


A) क्रीमेगनॉन मानव
B) जावा मानव
C) पीकिंग मानव
D) नीयण्डरथल मानव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जा सकता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-C
C) विटामिन-D
D) विटामिन-K

View Answer