Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का


Related Questions - 1


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 2


‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

View Answer

Related Questions - 3


डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है-


A) ग्लूकेगोन की कमी से
B) इन्सुलिन की कमी से
C) थाइरॉक्सिन की कमी से
D) उपर्यक्त मे से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

View Answer

Related Questions - 5


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

View Answer