Question :
A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-
A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।
वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का
Related Questions - 1
जब दो जीव साथ रहें तथा एक को लाभ हो तथा दूसरे को कोई लाभ न हो तो वह कहलाता है -
A) पेरासिटिज्म (Parasitism)
B) प्रीडेशन (Predation)
C) सिम्बायोसिस (symbiosis)
D) कॉमेन्सलिज्म (Commensalism)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मानव का सबसे निकट सम्बन्धी है ?
A) ओरैंगुटान (Orangutan)
B) गौरिल्ला (Gorilla)
C) गिब्बन (Gibbon)
D) सिनैनथ्रोपस
Related Questions - 3
‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?
A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर
Related Questions - 4
समवृत्ति अंग (Analogous organs) हैं-
A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
B) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-
A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है