Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का


Related Questions - 1


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 2


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 3


खून में कौन-सा अवयव नहीं होता है?


A) आरo बीo सीo
B) डब्ल्यूo बीo सीo
C) प्लासेन्टा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 4


‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?


A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -


A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में

View Answer