Question :

बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जब बीज फल के अंदर में अंकुरित होते हैं तब ऐसे अंकुरण को विवीपेरी (Vivipary) कहते हैं। Ex. नारियल।

 

वैसा अंकुरण जिसमें बीजपत्र जमीन के अन्दर में रह  जाता है औद्योभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) कहलाता है। Ex. गेहूँ, धान, मक्का


Related Questions - 1


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?


A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ

View Answer

Related Questions - 3


साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा प्राणी मूक है ?


A) हिरण
B) जिराफ
C) महामृग (स्टैग)
D) याक

View Answer

Related Questions - 5


आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?


A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना

View Answer