Question :

कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

Answer : A

Description :


- स्वरयंत्र (Larynx) को (Voice box, sound box) भी कहा जाता है।

- Larynx में पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रमण करता है।


Related Questions - 1


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा जीव है?


A) विषाणु (Viruses)
B) जीवाणु (Bacteria)
C) यीस्ट (Yeast)
D) माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma)

View Answer

Related Questions - 3


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 4


रेशों की फसल जो भारत मे सबसे अधिक क्षेत्र में होती है -  


A) जूट
B) कपास
C) फ्लेक्स
D) सेमल

View Answer

Related Questions - 5


केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

View Answer