Question :

कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

Answer : A

Description :


- स्वरयंत्र (Larynx) को (Voice box, sound box) भी कहा जाता है।

- Larynx में पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रमण करता है।


Related Questions - 1


मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?


A) प्लीस्टोओसीन
B) मायोसीन
C) प्लायोसीन
D) ओलिगोसीन

View Answer

Related Questions - 2


उड़न मछली (Flying fish)  है -


A) एक्सोसिटस (Exocoetus)
B) एसिया (Amia)
C) समुद्री घोड़ा (Hippocampus)
D) ऐसीपेंसर (Acipenser)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-


A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer