हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Answer : D
Description :
मेघालय के रिंडिया (Ryndia) सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया. यह राज्य की पारंपरिक बुनाई कला और समृद्ध कपड़ा विरासत को संरक्षित व बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. रिंडिया, हाथ से तैयार एरी रेशम से बुना हुआ वस्त्र है, जो खासी समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है.
Related Questions - 1
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) ममता बनर्जी
C) अभिषेक बनर्जी
D) अमित शाह
Related Questions - 2
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 3
डॉ. एम. जी. एस. नारायणन किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A) चिकित्सा
B) इतिहास और शिक्षाविद्
C) विज्ञान और तकनीक
D) खेल
Related Questions - 4
BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 5
हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस