हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Answer : D
Description :
मेघालय के रिंडिया (Ryndia) सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया. यह राज्य की पारंपरिक बुनाई कला और समृद्ध कपड़ा विरासत को संरक्षित व बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. रिंडिया, हाथ से तैयार एरी रेशम से बुना हुआ वस्त्र है, जो खासी समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है.
Related Questions - 1
पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण
Related Questions - 2
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा
Related Questions - 3
भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ
Related Questions - 4
पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?
A) ₹300 करोड़
B) ₹324 करोड़
C) ₹250 करोड़
D) ₹350 करोड़
Related Questions - 5
शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
C) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
D) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)