निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 जिले में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है
2 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है
3 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए
4 यदि सेशन न्यायाधिश मृत्युदण्ड का निर्णय दे तब मृत्युदण्ड से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 3 और 4
D) 1, 2, 3 और 4
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -
A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Related Questions - 4
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Related Questions - 5
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धान्त (Policy of Dual Citizenship) स्वीकार किया गया है ?
A) भारत
B) कनाडा
C) आस्ट्रेलिया
D) संयुक्त राज्य अमेरिका