Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 


1 जिले में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है
2 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है
3 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए
4 यदि सेशन न्यायाधिश मृत्युदण्ड का निर्णय दे तब मृत्युदण्ड से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 3 और 4
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?


A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग

View Answer

Related Questions - 3


जिन संघीय क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहां कानून पारित करने का अधिकार -


A) संघीय गृह मन्त्रालय के पास है
B) संसद के पास है
C) राष्ट्रपति के पास है
D) मुख्य प्रशासक के पास है

View Answer

Related Questions - 4


लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?


A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

View Answer

Related Questions - 5


अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद भी कानून बना सकती है ?


A) सभी राज्यों की सहमति से
B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
D) बिना किसी राज्य की सहमति से

View Answer