Question :
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Answer : D
संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?
A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार
Related Questions - 2
वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्य आधार था ?
A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Related Questions - 4
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 5
राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?
A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की