Question :
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Answer : D
संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?
A) बलवंत राय मेहता समिति की
B) अयंगर समिति की
C) स्वर्ण सिंह समिति की
D) ठक्कर आयोग की
Related Questions - 2
केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?
A) अनुच्छेद 32
B) अनुच्छेद 40
C) अनुच्छेद 48
D) अनुच्छेद 78
Related Questions - 4
राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा
Related Questions - 5
सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए -
A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
D) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की