Question :
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Answer : A
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए -
A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
D) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की
Related Questions - 2
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 3
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 4
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 5
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।