Question :
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Answer : A
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 2
राज्यों की भाषा के आधार पर गठिन करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग का अध्यक्ष का अध्यक्ष कौन था ?
A) जस्टिस वान्वू
B) जस्टिस एम. सी. महाजन
C) जस्टिम एम. के. धर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 4
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 5
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं