Question :

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?


A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?


A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
D) उपरोक्त में से किसी क द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?


A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 


1 जिले में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है
2 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है
3 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए
4 यदि सेशन न्यायाधिश मृत्युदण्ड का निर्णय दे तब मृत्युदण्ड से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 3 और 4
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


केशवानन्द भारतीय केस का महत्व इसलिए है कि -


A) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया
B) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
C) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?


A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े

View Answer