Question :
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Answer : D
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?
A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह
Related Questions - 2
मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?
A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह
Related Questions - 3
मौलिक अधिकार के रक्षक के रुप में कार्य करता है -
A) सर्वोच्च एवं उच्च न न्यायालय
B) केवल सर्वोच्च न्यायालय
C) राष्ट्रपति
D) केवल उच्च न्यायालय
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है ?
A) मुख्यमंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) प्रीमियर
D) सदरे-रियासत
Related Questions - 5
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।