जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
प्रशासनिक प्राधिकरण (Tribunal) के निर्णय के विरुद्ध कोई भी पीड़ित सरकारी कर्मचारी निम्न में से किस के सम्मुख अपील कर सकता है ?
A) राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) उच्च न्यायालय
D) B व C दोनों
Related Questions - 2
लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्ध को विषक्ष की मान्यता देने हेतु कम-से-कम होने चाहिए -
A) 55 सदस्य
B) 60 सदस्य
C) 80 सदस्य
D) लोक सभा की कुल सदस्यता का
Related Questions - 3
संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?
A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.
2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2