भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?
1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4
Related Questions - 2
पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?
A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग
Related Questions - 3
भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।
A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय
Related Questions - 4
केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
2 वर्तमान में केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 36 है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
भारत का संविधान -
A) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है
B) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है
C) नागरिकता से सम्बन्धित कोई भी प्रावधान नहीं करता
D) बहुसूत्रिय नागरिकता प्रदान करता है