Question :
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Answer : A
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -
A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
समानता का अधिकार -
A) राज्य द्वारा महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रतिबन्ध लगाता है।
B) राज्य को निवास स्थान के आधार पर भेदभाव करने की अनुमति देता है।
C) राज्य को महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रबन्ध करने की अनुमति देता है।
D) राज्य के सभी उत्पादन तथा वितरण के साधनों का राष्ट्रीयकरण करने की अनुमति देता है
Related Questions - 3
हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Related Questions - 4
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -
A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में
Related Questions - 5
वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्य आधार था ?
A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) इनमें से कोई नहीं