Question :

भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है ?


A) राज्यपाल को
B) मुख्यमंत्री को
C) प्रधानमंत्री को
D) राष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-


A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 5


संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?


A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार

View Answer