Question :

भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?


A) प्लैटो
B) ऐरिस्टोटल
C) रुसो
D) हाब्स

View Answer

Related Questions - 2


भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -


A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?


A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?


A) अनुच्छेद-30
B) अनुच्छेद-39A
C) अनुच्छेद-25
D) अनुच्छेद-33B

View Answer

Related Questions - 5


लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है -


A) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
C) यदि लोक सभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
D) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।

View Answer