Question :
A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शाक्ति है
D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती
Answer : B
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय (Court of Record) है इसका आशय है कि -
A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शाक्ति है
D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 2
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Related Questions - 3
प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
A) हुकुम सिंह
B) जी.वी. मावलंकर
C) के.एम.मुंशी
D) यू.एन. ढेबर
Related Questions - 4
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 5
मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?
A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह