निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?
A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?
A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Related Questions - 4
प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?
A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े
Related Questions - 5
भारत का संविधान -
A) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है
B) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है
C) नागरिकता से सम्बन्धित कोई भी प्रावधान नहीं करता
D) बहुसूत्रिय नागरिकता प्रदान करता है