Question :

निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौनसा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 17
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 23
D) अनुच्छेद 24

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है ?


A) कार्य का अधिकार
B) छुआछूत की रोकथाम
C) भाषण की स्वतंत्रता
D) धर्म की स्वतंत्रता

View Answer

Related Questions - 3


नियन्त्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है अपने पद से उसे हटाया जाता है -


A) राष्ट्रपति द्वारा
B) संसद के दोनों सदनों के सम्बोधन द्वारा
C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
D) राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?


A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?


A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े

View Answer