Question :

भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रुप में कौन जाना जाता है ?


A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का विधि मंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें

 

1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें

 

उपरोक्त कथनों में से


A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?


A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?


A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।


A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान

View Answer