Question :

1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?


A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 2


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?


A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

View Answer

Related Questions - 4


एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?


A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है

View Answer

Related Questions - 5


प्रशासनिक प्राधिकरण (Tribunal) के निर्णय के विरुद्ध कोई भी पीड़ित सरकारी कर्मचारी निम्न में से किस के सम्मुख अपील कर सकता है ?


A) राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) उच्च न्यायालय
D) B व C दोनों

View Answer