Question :

भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए -


A) 90 दिनों में
B) 6 माह में
C) एक वर्ष में
D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 2


जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?


A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं -


A) जनता द्वारा
B) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
D) राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -


A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?


A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की

View Answer