Question :

भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए -


A) 90 दिनों में
B) 6 माह में
C) एक वर्ष में
D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?

 

1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


जम्मू-कश्मीर का संविधान कब लागू किया गया -


A) 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के साथ
B) 26 जनवरी 1952
C) 15 आगस्त 1952
D) 26 जनवरी 1957

View Answer

Related Questions - 3


जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?


A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती

View Answer

Related Questions - 4


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में निम्न राज्यों के गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 आन्ध्र प्रदेश
2 महाराष्ट्र
3 पंजाब
4 नागालैण्ड


A) 1, 2, 4, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 4, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer