Question :
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा
Answer : A
राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Related Questions - 2
मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -
A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है
Related Questions - 3
भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -
A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल
Related Questions - 4
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 5
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है