Question :

निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?


A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -


A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में

View Answer

Related Questions - 3


उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?


A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?


A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग

View Answer

Related Questions - 5


जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer