निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 2
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 3
भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है -
A) अनुच्छेद 15
B) अनुच्छेद 16
C) अनुच्छेद 17
D) अनुच्छेद 18
Related Questions - 4
जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2