Question :
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Answer : B
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार
Related Questions - 2
समानता का अधिकार -
A) राज्य द्वारा महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रतिबन्ध लगाता है।
B) राज्य को निवास स्थान के आधार पर भेदभाव करने की अनुमति देता है।
C) राज्य को महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रबन्ध करने की अनुमति देता है।
D) राज्य के सभी उत्पादन तथा वितरण के साधनों का राष्ट्रीयकरण करने की अनुमति देता है
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है ?
A) कार्य का अधिकार
B) छुआछूत की रोकथाम
C) भाषण की स्वतंत्रता
D) धर्म की स्वतंत्रता
Related Questions - 4
निम्नलिखित नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धान्त समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है ?
A) सभी को जीवन निर्वाह के उपयुक्त साधन प्रदान करना
B) सम्पदा तथा उत्पादन के साधनों का कुछ हाथों में एकत्रीकरण रोकना तथा उनका न्यायसंगत बंटवारा सुनिश्चित करना
C) सभी के लिए एक अच्छा जीवन स्तर उपलब्ध कराना तथा काम करने वाले व्यक्तियों को अवकाश प्रदान कराना।
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 5
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -
A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में