Question :

निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?


A) II
B) III
C) IV
D) V

View Answer

Related Questions - 2


भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।


A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय

View Answer

Related Questions - 3


भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं -


A) जनता द्वारा
B) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
D) राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?


A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?


A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग

View Answer