Question :
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Answer : B
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
भारत के किसी राज्य में विधानपरिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है ?
A) संसद द्वारा
B) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
C) मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
D) राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
नए राज्यों के निर्माण अथवा वर्तमान राज्यों की सीमाएं बदलने की शाक्ति किस के पास है ?
A) राष्ट्रपति
B) संसद
C) चुनाव आयोग
D) उपरोक्त में से किसी के पास भी नहीं
Related Questions - 4
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?
A) अनुच्छेद-30
B) अनुच्छेद-39A
C) अनुच्छेद-25
D) अनुच्छेद-33B
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?
A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)