Question :

कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?


A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

View Answer

Related Questions - 2


एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?


A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है

View Answer

Related Questions - 3


जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -


A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रिय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?


A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।

View Answer