Question :
A) हड़ताल करने का अधिकार
B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
C) समानता का अधिकार
D) र्धामिक स्वतंत्रता अधिकार
Answer : A
निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है ?
A) हड़ताल करने का अधिकार
B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
C) समानता का अधिकार
D) र्धामिक स्वतंत्रता अधिकार
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 2
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 3
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है ?
A) 370
B) 369
C) 371
D) 390
Related Questions - 4
भारत के संविधान के अनुसार, जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूल अधिकार नहीं है ?
A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) संपत्ति का अधिकार
Related Questions - 5
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।