Question :

भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा उसे समाप्त करने से सम्बन्धित विस्तृत प्रावधान -


A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारतीय संविधान के किसे अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?


A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 21A
D) अनुच्छेद 19(1)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?


A) बलवंत राय मेहता समिति की
B) अयंगर समिति की
C) स्वर्ण सिंह समिति की
D) ठक्कर आयोग की

View Answer

Related Questions - 4


राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -


A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

View Answer