Question :
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं
Answer : C
भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा उसे समाप्त करने से सम्बन्धित विस्तृत प्रावधान -
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Related Questions - 2
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 3
प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?
A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े
Related Questions - 4
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 5
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धान्त (Policy of Dual Citizenship) स्वीकार किया गया है ?
A) भारत
B) कनाडा
C) आस्ट्रेलिया
D) संयुक्त राज्य अमेरिका