भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?
A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की
Related Questions - 2
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?
A) अनुच्छेद-30
B) अनुच्छेद-39A
C) अनुच्छेद-25
D) अनुच्छेद-33B
Related Questions - 3
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 4
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1) लोक सभा अध्यक्ष में यह शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थागित कर दे, परन्तु सत्रावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकते हैं
2) यद्यपि लोक सभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति
छोड़कर जब लोक सभा समय से पहले भंग कर दी गयी हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोक सभा स्वतः भंग हो जाती है
3) लोक सभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले तक लोक सभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) 1 और 3