Question :
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Answer : C
भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Related Questions - 2
मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -
A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना
Related Questions - 3
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 4
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 5
किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?
A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद