Question :
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Answer : C
भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 2
लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Related Questions - 3
चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है
A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले
Related Questions - 4
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 5
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची